For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसआईटी जांच : जींद एसपी पर यौन शोषण के आरोप बेबुनियाद निकले

06:02 AM Jan 30, 2025 IST
एसआईटी जांच   जींद एसपी पर यौन शोषण के आरोप बेबुनियाद निकले
Advertisement

चंडीगढ़, 29 जनवरी (ट्रिन्यू)
जींद एसपी पर लगे यौन शोषण के आरोप जांच में निराधार साबित हुए हैं। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं था। एडीजीपी (क्राइम ब्रांच) ममता सिंह के नेतृत्व वाली एसआईटी ने डीजीपी को रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें बताया गया है कि जिन महिला पुलिस कर्मियों के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई थी, वे जींद में कार्यरत ही नहीं हैं।
जांच के दौरान एसआईटी ने जींद में तैनात 168 महिला पुलिस कर्मियों से संपर्क किया, जिनमें से 118 के बयान दर्ज किए गए। इनमें से किसी ने भी यौन शोषण या उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं की। जांच दल में शामिल आइपीएस आस्था मोदी और संगीता कालिया ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल उस पत्र की भी सत्यता की जांच की, जिसमें एसपी, महिला डीएसपी और महिला थानाध्यक्ष पर आरोप लगाए गए थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और डीजीपी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने सभी आरोपों की विस्तृत जांच के बाद निष्कर्ष दिया कि ये आरोप मनगढ़ंत थे। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था। रिपोर्ट में साफ किया गया कि जींद एसपी के खिलाफ लगाए गए आरोप तथ्यहीन और निराधार हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement