मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सैलजा व तंवर समर्थकों में झड़प के मामले में एसआईटी गठित

11:26 AM May 27, 2024 IST
Advertisement

सिरसा, 26 मई (हप्र)
लाेकसभा चुनाव में 25 मई को मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा एवं भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के समर्थकों के बीच हुई झड़प के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। भगत सिंह चौक के निकट यह झड़प हुई थी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने एसआईटी कस गठन किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि शनिवार को मतदान के आखिरी चरण में किन्हीं बातों को लेकर कुमारी सैलजा व अशोक तंवर के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने आक्रोशित भीड़ पर मुश्किल से काबू पाया। उस दौरान दोनों पक्षों को न्याय की बात कहकर शांत किया।
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज करेगी। वहीं जांच का विषय यह है कि आखिर भीड़ किसने जुटाई। घटनाक्रम को लेकर शहर में व्यापक चर्चा हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement