For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाकी आरोपियों की धरपकड़ में उतरी एसआईटी और 8 विशेष टीमें

07:27 AM Jun 13, 2025 IST
बाकी आरोपियों की धरपकड़ में उतरी एसआईटी और 8 विशेष टीमें
Advertisement

पंचकूला, 12 जून (हप्र)
अमरावती मॉल के बाहर हुए हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार देर रात एक आरोपी समीर खान को गिरफ्तार किया है। जोकि वर्तमान में पिंजौर के सैणी मोहल्ले में किराए पर रह रहा था। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के निर्देश पर एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में 10 जून को इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ था कि समीर की दोस्ती पिंजौर निवासी पीयूष पिपलानी और फिर अंकुश सोलंकी से हुई। इलाके में दबदबे के इरादे से उन्होंने सोनू की कथित हत्या की साजिश रची। बृहस्पतिवार को डीसीपी क्राइम ने बताया कि सोनू की हत्या की साजिश रचते हुए इन्होंने नैक्शन कार में सवार होकर पहले रेकी की और फिर 5 जून की रात मौका देखकर अमरावती मॉल में फिल्म देखने आए सोनू पर ताबड़तोड फायरिंग कर हत्या कर दी। उसी रात उन्होंने अपने फोन से सोशल मीडिया पर एक वीडियों भी अपलोड किया जिसका पुलिस ने उसी दिन आईपी एड्रेस का पता लगाया। इस बीच जब वे हत्या की वारदात के बाद वापस अपनी कार से जाने लगे तो अन्य चौथे आरोपी से फायर हो गया था जिसमें गोली पीयूष के हाथ पर लगी थी। अगले दिन वे हत्या की वारदात में शामिल कार को चंडीगढ़ पीजीआई में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अगले दिन ही वह कार बरामद कर ली थी, जिसमें से एक चला हुआ कारतूस भी मिला था।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि एसआईटी के साथ-साथ उनकी निगरानी में गठित 8 विशेष टीमें वारदात के बाद से ही सक्रिय हैं जो कि हिमाचल के इलाकों विशेषकर बद्दी, परवाणू, चंडीगढ़, मोहाली सहित तमाम संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। संदिग्धों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुलिस अंकुश व पीयूष के खिलाफ दर्ज पुराने आपराधिक मामलो में उनके सहयोगी आरोपियों से भी पूछताछ कर केस सुलझाने में अन्य अहम जानकारियां जुटा रही है।

Advertisement

समीर का 5 दिन का पुलिस रिमांड

अदालत की कार्रवाई को लेकर डीसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपी समीर को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सुनवाई के दौरान पीड़ित सोनू नोलटा की बूआ का बेटा नितिन उर्फ प्रिंस, जिसे वारदात के दिन पैर में गोली लगी थी, ने अदालत में समीर की मौजूदगी की पुष्टि की। उसने बताया कि जब सोनू को गोली मारी गई,तब समीर भी मौके पर मौजूद था और घटना का हिस्सा था। अब पुलिस समीर की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement