रक्षाबंधन पर बहनों को आई गोल्डन ब्वाय भाई नीरज की याद
04:19 PM Aug 23, 2021 IST
पानीपत,22 अगस्त (निस)
Advertisement
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा के घर पर गांव खंडरा में भी रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया और नीरज की सगी व चचेरी बहनों ने अपने अन्य तीन अन्य भाइयों को राखी बांधी। हालांकि बहनों को रक्षा बंधन पर राखी बांधने को लेकर अपने भाई नीरज चोपड़ा की बहुत याद आई लेकिन वे उदास नहीं हुई।
बहनों ने कहा कि भाई नीरज ने तो रक्षा बंधन से पहले ही गोल्ड जीतकर उनको बड़ा तोहफा दे दिया है। बहनों ने कहा कि भाई नीरज से फोन पर बात हुई है और अब वह जब भी गांव में आयेगा तो सभी बहनें उसे राखी बांधेंगी। सभी 6 बहनों ने नीरज चोपड़ा के लिये राखी संभाल कर घर पर रख दी है।
Advertisement
Advertisement