मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मॉल के भूत बंगले में ननद, भाभी से छेड़छाड़

07:44 AM Jul 12, 2024 IST

पानीपत, 11 जुलाई (हप्र)
मित्तल मॉल में भूत बंगला देखने आई ननद, भाभी के साथ दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात की।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह किला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली है। 9 जुलाई की देर शाम को करीब 9.26 बजे अपनी ननद और पति के साथ भूत बंगला देखने के लिये मित्तल मॉल गई थी। ननद भाभी भूत बंगला देखने अंदर गई तो उनके पीछे ही दो युवक भी ऑनलाईन टिकट लेकर अंदर घुस गये। आरोप है कि दोनों युवकों ने अंदर अंधेरे का फायदा उठाकर ननद व भाभी के साथ अश्लील हरकतें की गई। महिलाओं ने भी युवकों पर लात-घूंसे बरसाए और मदद के लिये चीखने -चिल्लाने लगीं तो बाहर गार्ड ने भूत बंगले का गेट खोल दिया। महिला ने बाहर आकर अपने पति को घटना की जानकारी दी, लेकिन तब तक दोनों आरोपी युवक भाग चुके थे। महिला की शिकायत पर चांदनी बाग थाना पुलिस ने दो अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। छेड़छाड़ के दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जिसमें वे महिलाओं के पीछे अंदर जाते और फिर बाहर निकलते दिखाई दे रहे है।इस बारे में मॉल के मैनेजर भूपेंद्र ने कहा कि घटना के बाद महिलाओं ने हमसे संपर्क नहीं किया। घटना के वक्त के सीसीटीवी फुटेज और बैंक डिटेल हमने पुलिस को दे दी है। हम पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं और हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।

Advertisement

Advertisement