मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Sirsa News: हत्या की वारदात के बाद से फरार चल रहा था आरोपी, पुलिस ने मेरठ से धर दबोचा

06:19 PM Dec 17, 2024 IST

सिरसा,17 दिसंबर (हप्र)

Advertisement

Sirsa News: स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों मे वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुऐ महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में घटना के समय से ही फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी आरोपी को मेरठ से काबू करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के समय से ही फरार चल रहे आरोपी को मेरठ, उत्तर प्रदेश से काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान बसीम पुत्र इस्लाम निवासी खिवाई जिला मेरठ, उतर प्रदेश के रुप में हुई है।

Advertisement

गौरतलब है कि इस संबंध में जिला पुलिस द्वारा हत्या में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। स्पेशल स्टाफ प्रभारी ने बताया कि बीते वर्ष सिविल लाइन थाना सिरसा में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

उन्होने बताया कि माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में माननीय अदालत द्वारा आरोपी बशीम को पीओ घोषित किया था। स्पेशल स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newslatest newsMeerut NewsMurder CaseMurder Case AccusedSirsa NewsSirsa Police