For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sirsa News : सिरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

04:00 PM Apr 17, 2025 IST
sirsa news   सिरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई  अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
Advertisement

सिरसा, 17 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Sirsa News : जिला भर में सम्पति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ की पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्य को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कमल पुत्र कालू राम निवासी गांव शेरपुरा व संदीप कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी गांव कालुआना जिला सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हुआ है।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बक्शीस पुत्र देशराज निवासी संगर साधा जिला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बीती 7 अप्रैल 2024 को मोटरसाइकिल टाऊन पार्क के छोटे गेट के पास खड़ा करके चला गया था और आधे घंटे बाद आकर देखा तो मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन सिरसा में अज्ञात लोगों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बाईक चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जांच सौंपी थी।

जांच के दौरान एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को वेदवाला पूलिया सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदातें शहर सिरसा व मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदातें राजस्थान के हनुमानगढ़ क्षेत्र से चोरी करनी कबूल की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 6 मोटरसाइकिल बरामद कर उनके दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है,जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement