For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sirsa News : मिट्टी का तोंदा गिरा और उठ गया परिवार के पालनहार का साया... युवक की दर्दनाक मौत से गांव में भी पसरा मातम

05:00 PM Apr 20, 2025 IST
sirsa news   मिट्टी का तोंदा गिरा और उठ गया परिवार के पालनहार का साया    युवक की दर्दनाक मौत से गांव में भी पसरा मातम
Advertisement

सिरसा, 20अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Sirsa News : सिरसा जिले के गांव अलीकां में शनिवार को पंजमाला रोड़ पर खेतों में मिट्टी के काफी गहरे गड्डे में ट्रैक्टर ट्राली में कस्सी से बारिक रेता भरते समय अचानक मिट्टी का बड़ा तोंदा गिरने से मिट्टी में दबने से एक युवक की मौत हो गई।

युवक की मौत से गांव में मातम छा गया। पता चलते ही गांव के लोगों सहित सरपंच अमित कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी, सूचना पाकर 112 टीमें और रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जनक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मिट्टी में दबे युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Advertisement

मृतक की पहचान 32 वर्षीय विपिन सिंह पुत्र अमरिक सिंह वासी अलीकां के तौर पर हुई। मृतक शादिशुदा था जिसके दो बच्चे हैं। नौजवान की मौत होने पर लोगों ने गहरा शोक व्यक्त कर इसे मदभागी घटना बताया। रोड़ी थाना पुलिस टीम, आईओ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने इत्तफाकिया कार्यवाही के लिए मृतक के बड़े भाई के ब्यान दर्ज करके शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा पहुंचाया।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक एक गरीब व्यक्ति था, जोकि मजदूरी आदि कर व ट्रैक्टर ट्राली से इधर उधर लोगों के लिए काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार को भी इंटरलॉकिंग ईंटों पर बारिक रेता बिछाने के काम आने वाले रेत को ट्राली में भरने के लिए आया था कि अचानक उसके साथ ये हादसा हो गया। रविवार को पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement