मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Sirsa Medical College: सिरसा को मुख्यमंत्री सैनी ने दी मेडिकल कॉलेज की नायाब सौगात

02:45 PM Nov 21, 2024 IST

आनंद भार्गव/हप्र, सिरसा, 21 नवंबर

Advertisement

Sirsa Medical College: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को सिरसा में बाबा सरसाईनाथ राजकीय मेडिकल मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती राव ने की। इस मौके पर डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराईनाथ, सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा, उडीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, स्वास्थ्य विभाग की एसीएस सुमित्रा मिश्रा, डॉ. साकेत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सैनी व अन्य गण्यमान्यों ने मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात अपे संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा सरसाईं नाथ जी एक महान संत थे। जिन्होंने शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को जीवनदान दिया। उनके नाम पर सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोग होकर जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि करीब 21 एकड़ भूमि में 1010 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज तैयार होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सिरसा में साढ़े पांच एकड़ भूमि पर कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है । प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है।

सैनी ने कहा,  10 साल में डबल इंजन की सरकार ने बेहतर काम किया है। पहले हरियाणा में काम धीमा था। मेडिकल कॉलेज भिवानी का काम लगभग पूरा हो चुका है। डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार को बढ़ाया है। फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी में नर्सिंग कॉलेज खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क चिकित्सा सेवा मिले।

उन्होंने कहा कि अब हर गरीब परिवार को मेडिकल सेवाएं मिल रही हैं। पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना दी जा रही है। हरियाणा में चिरायु हरियाणा योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 आयु की उम्र के बुजुर्गों के लिए इलाज मुफ्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हरियाणा में भी योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि अपने बच्चों को नशे से दूर रखें। किसान भाई पेस्टिसाइड का उपयोग कम करें, हमें प्राकृतिक खेती का रास्ता अपनाना चाहिए।

अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती राव ने कहा कि प्रदेश में वर्तमा में 15 मेडिकल कॉलेज है तथा हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बने और ट्रोमा सेंटर स्थापित हो। विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि वे मुख्यमंत्री का सिरसा में स्वागत करते हैं और धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने सिरसा को इतनी बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल खामियां निकालना ही नहीं है। अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो उसकी सराहना करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की शख्शियत की दाद देता हूं, उन्होंने ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा।

पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीयमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करके सिरसा को नायाब सौगात दी है, जिसके लिए वे उनके आभारी है। गोपाल कांडा ने कहा कि जिस प्रकार विधायक की सोच बदली है सिरसा के लोग भी अपनी सोच बदलें और जिले की पांचों सीटें भाजपा को जितवाएं।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsNaib Singh SainiSirsa Medical CollegeSirsa Newsनायब सिंह सैनीसिरसा मेडिकल कालेजसिरसा समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार