मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैक्टर मार्च में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे सिरसा के किसान : लखविंदर सिंह

09:04 AM Jan 22, 2025 IST
सिरसा में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते लखविंदर सिंह लक्खा। -हप्र

सिरसा, 21 जनवरी (हप्र)
एसकेएम गैर-राजनीतिक, केएमएम व जगजीत सिंह डल्लेवाल के आह्वान पर 26 जनवरी को पूरे देश में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके लिए सिरसा जिले में कई प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें भावदीन टोल प्लाजा, खुईया टोल प्लाजा, ओढ़ां से पन्नीवाला, साहुवाला, खारिया, सादेवाला, बनी, दमदमा, पोहडका, चोपटा, रोड़ी से फग्गू सहित कई जगहों पर 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक किसान अपने ट्रैक्टरों से मार्च निकालेंगे। उक्त जानकारी बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह मंगलवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। उन्होंने बताया कि पिछले 344 दिनों से खनौरी, शंभू व रतनपुर बॉर्डरों पर एसपी खरीद गारंटी कानून व किसानों मजदूरों की कर्ज माफी सहित 12 मांगों को लेकर किसान आंदोलन-2 चल रहा है। पिछले 57 दिनों से खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण-अनशन पर हैं। पिछले 2 दिनों से सिर्फ डॉक्टरी सहायता ले रहे हैं। मांगें लागू होने तक उनका आमरण-अनशन जारी रहेगा। लखविंदर सिंह ने किसानों से आह्वान कि किसी भी किसान का ट्रैक्टर घर में नहीं रहना चाहिए। सभी किसान अपने ट्रैक्टरों पर किसानी झंडे लगाकर व सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के पोस्टर लगाकर अपने-अपने नजदीक लगते प्वाइंट पर पहुंचे।

Advertisement

Advertisement