For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा क्रिकेट अंडर-19 में सिरसा बना सिरमौर

08:49 AM Aug 22, 2024 IST
हरियाणा क्रिकेट अंडर 19 में सिरसा बना सिरमौर
सिरसा में विजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल।-हप्र

सिरसा, 21 अगस्त (हप्र)
हरियाणा क्रिकेट में अंडर-19 में सिरसा ने अपने जोन के सभी मैच जीतकर ग्रुप विजेता बनने का गौरव हासिल किया। 21 वर्षों बाद विजेता की उपलब्धि हासिल करने वाली सिरसा की टीम का बुधवार को सिरसा लौटने पर सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने सिरसा टीम के चयनकर्ता हितेश, सतीश बीरड़ा, चरणजीत इन्सां, क्रिकेट प्रशिक्षक शंकर सैनी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ इस टीम का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। उनके सम्मान में केक भी काटा गया।
सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने बताया कि हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई अंडर-19 क्रिकेट टूनार्मेंट लीग आधार पर हुआ जिसमें सिरसा ने अपने जोन में अपने ग्रुप के सभी मैच जीते। इस टूनार्मेंट में सिरसा ने भिवानी, रोहतक, फतेहबाद, दादरी को पराजित कर यह गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता के दौरान क्वार्टरफाइनल में पानीपत व सेमीफाइनल में पंचकूला को शिकस्त देकर फाइनल मैच में स्थान बनाने वाली सिरसा टीम का सामना फरीदाबाद से हुआ। फाइनल में सिरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 200 रन बनाए । बाद में सिरसा के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए फरीदाबाद को महज 171 रनों पर ही ढेर कर दिया। बेनीवाल ने ऐतिहासिक जीत के लिए टीम के खिलाड़ियों कनिष्क चौहान, माधव, तनवीर, सुखलीन इन्सां, पराग यादव, पारस कंबोज, कुणाल देओल, दिलकश तनेजा, अभिषेक कुमार, हार्दिक कपूर, अविनाश कुमार, आयुष माथुर, दीक्षांत,ओजस सिसोदिया, कर्ण इन्सां व वंश कंबोज को सदैव आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। शाह सतनाम स्टेडियम की सेवाएं देने वाले चरणजीत सिंह इन्सां ने भी पूरी टीम को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement