मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Sirsa डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने सिरसा में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

05:01 AM Jan 28, 2025 IST
सिरसा में गणतंत्र दिवस समारोह में डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा को स्मृति चिन्ह देते उपायुक्त शांतनु शर्मा व पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण। -हप्र

सिरसा, 26 जनवरी (हप्र)
जिला में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। जिला व उपमंडल स्तर पर हुए समारोह में पीटी शो, सूर्य नमस्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। ऐलनाबाद के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठद्द माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी मुख्य अतिथि रहे।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर ने स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों व वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया भी मौजूद रहे तथा उन्होंने डिप्टी स्पीकर के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। उधर, चौधरी देवीलाल विवि, सिरसा के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विवि परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Advertisement

Advertisement