मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

indo pak tension : चंडीगढ़-मोहाली, पंचकूला में अलर्ट, लगातार बज रहे सायरन, लोगों को घर में रहने की सलाह

09:53 AM May 09, 2025 IST
चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह अलट जारी किया गया और सायरन बजाया गया। -ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 9 मई (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाकर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। इसके साथ पंचकूला और मोहाली में भी लगातार सायरन बज रहे हैं। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।
मोहाली प्रशासन की ओर से जारी संदेश में कहा गया, ‘चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी है। हम मोहाली के सीमावर्ती सेक्टर में रहने वाले लोगों को सलाह देते हैं कि वे घरों के अंदर ही रहें और खिड़कियों एवं शीशों के पास न जाएं।' पटियाला में भी जिला प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर और शांत रहने का आग्रह करते हुए एक परामर्श जारी किया है। परामर्श में कहा गया है, ‘बहुत जरूरी न हो तो कृपया बाहर नहीं निकलें। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद हैं। निवासियों को घरों के अंदर रहने और बालकनी, छतों एवं खुले क्षेत्रों में नहीं जाने की सख्त हिदायत दी जाती है।' परामर्श में लोगों से हर प्रकार की आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने का आग्रह किया गया है।

Advertisement

चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार रात को भी ऐसे ही सायरन बजाए गए थे। भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इस घटनाक्रम के साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सात-आठ मई की रात को अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार को नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे।

Advertisement

Advertisement