For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही सर छोटूराम सोसायटी : धर्मबीर सिंह

07:03 AM May 30, 2025 IST
शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही सर छोटूराम सोसायटी   धर्मबीर सिंह
Advertisement

गुरुग्राम, 29 मई (हप्र)
सर छोटूराम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी सेक्टर -32 झाड़सा ने सांसद धर्मवीर सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर धर्मबीर सिंह ने शिक्षा को सर्वाधिक आवश्यक बताते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन के हर क्षेत्र में विकास की नींव है और सर छोटूराम सोसायटी इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। समारोह की अध्यक्षता गोपीचंद गहलोत (पूर्व डिप्टी स्पीकर) ने की। उन्होंने सर छोटूराम के विचारों को आज की प्रेरणा बताते हुए समाज में जागरूकता लाने हेतु ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन जनरल रणजीत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख किया।
संस्थान के प्रधान राजवीर सिंह ठाकरान ने संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। राजवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय का परिणाम भी बहुत उत्कृष्ट एवं शत प्रतिशत रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement