एकल शिक्षकों ने तबादला नीति के विरोध में किया प्रदर्शन
भिवानी, 2 दिसंबर (हप्र)
सरकार की नई तबादला नीति के खिलाफ एकल शिक्षकों ने सोमवार को पुराना बस स्टैंड स्थित ठाकुर बीर सिंह पार्क में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां से एकल शिक्षक भाजपा विधायक घनश्याम दास सर्राफ के निवास स्थान पर पहुंचे और मांग पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए राजपाल बामला व अन्य अध्यापकों ने बताया कि सरकार की तबादला नीति में महिला कर्मचारी व कपल केस के मामले में पुरुष कर्मचारी को भी अतिरिक्त अंक दिए गए हैं, लेकिन एकल शिक्षक को किसी भी प्रकार से अतिरिक्त अंक नहीं दिए। कपल केस की तुलना में एकल शिक्षक की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है। पारिवारिक जिम्मेदारियां भी ज्यादा होती हैं, इस समय विभाग द्वारा नवंबर माह में किए गए प्रमोशन की वजह से एकल शिक्षक को लगभग 150 से 200 किलोमीटर की दूरी पर जाना पड़ रहा है। इस वजह से अकेले टीजीटी हिन्दी विषय के 703 प्रमोशन में से 100 से अधिक एकल शिक्षकों ने अपना प्रमोशन नहीं लिया। सरकार की गलत नीति के कारण वे मन मसोस कर रह गए। सभी एकल शिक्षकों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र तबादला नीति में बदलाव करते हुए एकल शिक्षकों को अतिरिक्त 10 अंक प्रदान किए जाएं अन्यथा वे जनआंदोलन करने पर मजबूर होंगे।