गायन हमारी सांस्कृतिक विरासत : वीर
रेवाड़ी, 8 मार्च (हप्र)
जिला के गांव नठेड़ा स्थित शिव मंदिर परिसर में होली गायन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता वीर कुमार यादव पहुंचे। उनके साथ रमेश शर्मा भी थे। वीर कुमार यादव ने युवा गायकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गायन हमारी सांस्कृतिक विरासत की धरोहर है। इसके माध्यम से समाज में फैली हुई कुरीतियों पर गायकों ने जो व्यंग्य कसा है, वह तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि गायन विधा के माध्यम से समाज में जागरूकता लाई जा सकती है। इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि कोसली में बाबा मुक्तेश्वर पुरी धाम में यहां के लोगों की असीम श्रद्धा है। पूरा भारतवर्ष देवी देवताओं और संत महात्माओं की तपो भूमि है। यहां अनेक संतों ने जप-तप के माध्यम से अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाया है। गौरतलब है कि होली गायन कार्यक्रम की शुरुआत कोसलिया गोत्र के गांव नठेड़ा से महाशिवरात्रि से शुरुआत होती है और विभिन्न गांव से होते हुए धूलंडी पर मुक्तेश्वरपुरी धाम पर इसका समापन होता है। होली गायन कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव कोसली, कान्हड़वास, लिसान, भुरथला, गूगोढ़, जुड्डी, झाड़ौदा, कोटिया, सुरेहली, नेहरूगढ़, नठेड़ा, जाहिदपुर ने हिस्सा लिया।