मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गायकी मेरा काम, जनसेवा अंतरात्मा की आवाज, चुप बैठने वाला नहीं : फाजिलपुरिया

08:57 AM May 09, 2024 IST
गुरुग्राम में बुधवार को चुनाव प्रचार करते जजपा प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 मई (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया ने बुधवार को सुनारी, कांगरका और चैहल्का समेत करीब डेढ़ दर्जन जगह पर सभाएं कीं|
अपने जनसंवाद कार्यक्रम मेंराहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि गुरुग्राम की जनता आज के सांसद से पिछले बीस साल का हिसाब मांग रही है। हर साल सांसद के फंड में 5 करोड़ रुपये आते हैं। मौजूदा सांसद बताएं कि पिछले बीस साल में आए सौ करोड़ रुपयों का उन्होंने क्या किया? जनता अब जवाब चाहती है।
फाजिलपुरिया ने विरोधियों पर तंज करते हुए कहा कि ‘मेरे सवालों से घबराए हुए लोग मुझे कलाकार बता रहे हैं, मैं चुप बैठने वाला नहीं। कुछ लोग कहते हैं कि मैं नेता नहीं बन सकता क्योंकि मैं एक गायक हूँ| मैं उन लोगों को ये बताना चाहता हूँ कि गायकी मेरा पेशा है। राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना मेरी अंतरात्मा की आवाज़ है। राजनीति में आकर मैंने अपने अंतरात्मा की आवाज़ सुनी है और अब गुरुग्राम की जनता की सेवा करना ही मेरा पहला कर्तव्य है।’
राहुल फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां एक नहीं दो गुरुग्राम बसते हैं। एक तरफ तो ऊंची आलिशान इमारतें, दूसरी तरफ कूड़े का पहाड़| मैं गुरुग्राम की मिट्टी का हूँ। मैं अपने गुरुग्राम का दम घुटते हुए नहीं देख सकता|’

Advertisement
Advertisement
Advertisement