मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गायकों ने बांधा समां

12:35 PM Aug 30, 2021 IST

पंचकूला, 29 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

सुर तरंग कला मंच के सौजन्य से गुरु रविदास भवन में गत शाम कोरोना वॉरियर्स को समर्पित एक संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। मंच अध्यक्ष हेमलता बमानिया ने बताया कि कार्यक्रम में 28 गायकों ने गीत प्रस्तुत किये। खैरातीलाल ने ‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई…’ गीत से किया। पटियाला से आये डीएस पुरी ने ‘तू कहां ये बता’ गाना सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। उनके अलावा टोनी सिंह ने ‘ख्वाब हो या हो कोई हकीकीत’, अशोक दत्त ने ‘रूप तेरा मस्ताना’ और राजबीर बमानिया ने ‘मैंने पूछा चांद से’ गाकर समां बांध दिया। इस मौके पर एडीसी जगदीप ढांडा अम्बाला, एडीसी योगेश कुमार करनाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। एडीसी जगदीप ढांडा ने 2 गीत भी सुनाये।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गायकोंबांधा