मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिंगर सन्नी किरोड़ी को फाेन पर अपहरण की धमकी, मामला दर्ज

08:24 AM Apr 01, 2024 IST

नरवाना, 31 मार्च (निस)
सिंगर सन्नी किरोड़ी को अपहरण की धमकी मिली है और सिंगिंग छोड़ने को कहा है। नरवाना सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सन्नी किरोड़ी (30) निवासी चमेला कॉलोनी ने बताया कि वह हरियाणवी में गाने गाता है। शनिवार को वह अपने स्टूडियो में काम कर रहा था। रात को 10 बजे के करीब उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने उससे फिरौती मांगी और अपहरण की धमकी दी। उसने बताया, कॉलर चाहता था कि मैं सिंगिंग छोड दूं। इससे पहले मुझे इंस्टाग्राम पर भी अलग-अलग अकाउंट से धमकी भरे मैसेज आते रहे हैं, लेकिन मैंने उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। अब कभी जींद तो कभी कैथल से फोन कर मुझे धमकी दी जा रही हैं। सन्नी किरोड़ी ने बताया कि उसने एक समाज पर गाना लिखा है। उसके बाद से ही उसे धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वाले को वह नहीं जानता। हालांकि, उसके पास एक कॉल आई थी। उस कॉलर ने खुद के गाने प्रोमोट करने के लिए सन्नी को कहा था, लेकिन सन्नी ने उसके गाने प्रोमोट करने से मना कर दिया। इसके बाद से उस व्यक्ति द्वारा कई बार कॉल की गई। सिटी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया है कि सन्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement