Singapore Violence : भारतीय मूल के युवक को 2 साल 3 महीने की जेल और कोड़े मारने की सजा
सिंगापुर, 1 जुलाई (एजेंसी)
Singapore Violence सिंगापुर की एक अदालत ने नाइटक्लब में हुए घातक हमले के मामले में भारतीय मूल के कविंद राज कनन (25) को दोषी ठहराते हुए दो साल तीन महीने की जेल और तीन कोड़े मारने की सजा सुनाई है। कनन ने अदालत में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था।
यह मामला 20 अगस्त 2023 की सुबह का है, जब कॉनकॉर्ड होटल के एक नाइटक्लब में कनन और उसके 10 साथियों ने मिलकर मोहम्मद इसरत मोहम्मद इस्माइल पर हमला किया था। अदालत के दस्तावेजों में सभी आरोपियों को "उपद्रवी गिरोह" करार दिया गया है।
इस दौरान आरोपी अस्वेन पचन पिल्लई सुकुमारन, जो खुद भी भारतीय मूल का है, ने इसरत पर चाकू से कई वार किए। इस हमले में इसरत की मौत हो गई। सुकुमारन पर फिलहाल हत्या का मामला दर्ज है, और उसकी सुनवाई अभी चल रही है।
वकीलों ने की नरमी की अपील, कोर्ट ने दी सख्त सजा
कविंद के बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत से अपील की थी कि चूंकि इसरत ने पहले समूह को अपशब्द कहे थे, इसलिए इसे उकसावे में की गई हरकत माना जाए। उन्होंने कनन के लिए अधिकतम दो साल दो महीने की सजा और बेंत की सिफारिश की थी।