सिंधू, प्रणय सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में
07:40 AM May 28, 2025 IST
Advertisement
सिंगापुर,27 मई (एजेंसी)
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और एच एस प्रणय मंगलवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए।
सिंधू ने कनाडा की वेन यू झांग पर सिर्फ 31 मिनट में 21 . 14, 21 . 9 से जीत दर्ज की । दूसरे दौर में उनका सामना दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चीन की चेन यू फेइ से होगा। दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने डेनमार्क के रास्मस गेमके को 19 . 21, 21 . 16, 21 . 14 से हराया । अब उनका सामना फ्रांस के क्रिस्टोव पोपोव से होगा।
भारत के प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, अनमोल खरब , मालविका बंसोड़ हालांकि पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। मालविका को थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त सुपनिदा केटथोंग ने 14 . 21, 21 . 18, 21 . 11 से हराया।
Advertisement
Advertisement