मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सिमरन राठी बनी लेफ्टिनेंट

10:44 AM Sep 10, 2024 IST
परिजनों के साथ सिमरन राठी। -हप्र

भिवानी (हप्र) : सिमरन राठी ने गत 7 सितंबर को चेन्नई में आयोजित सेना की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है। ट्रेनिंग के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सिमरन ने कई स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किए और 7 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में पूरे बैच को टॉप करके स्वर्ण पदक हासिल किया। केवल 22 वर्ष की आयु में ऐसा करके उन्होंने अपने परिवार, गांव और देश का नाम रोशन किया। सिमरन गांव राठीवास जिला गुरुग्राम की रहने वाली है। उनके परिवार की चार पीढ़ियां भारतीय सेना में रही हैं। उनके परदादा द्वितीय विश्व युद्ध में सेना में थे, उनके दादा भी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे और उनके पिताजी अभी ब्रिगेडियर के पद पर हैं। सिमरन की माता उर्मिला ग्रेवाल राठी जिला भिवानी के गांव बामला की बेटी हैं। इनके मामा करणबीर सिंह ग्रेवाल भी भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर हैं और वर्तमान में चीन बॉर्डर पर कार्यरत हैं।

Advertisement

Advertisement