मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

योगासन में रजत विजेता दिया सिंगला सम्मानित

06:46 AM Feb 13, 2025 IST
नरवाना में दिया सिंगला को सम्मानित करते केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी। -निस

नरवाना (निस)

Advertisement

38वें राष्ट्रीय खेल के योगासन इवेंट में रजत पदक जीतने वाली नरवाना की दिया सिंगला का नरवाना में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न संगठनों के सभी प्रतिनिधियों व सदस्यों ने दिया सिंगला का जोरदार स्वागत किया। श्री राधे कृष्ण गौ शाला ट्रस्ट और कमेटी, भारत विकास परिषद, नवदीप स्टेडियम की पूरी खिलाड़ी टीम के अलावा नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन भगवान दास, दिनेश गोयल नरवाना भाजपा मंडल अध्यक्ष, विनय गर्ग बेलरखा, भाजपा नेता मोहनलाल गर्ग, जागरण मंडल के प्रधान प्रवीन मित्तल और उनकी टीम, नरवाना कपड़ा एसोसिएशन, वेलफेयर मंच के प्रधान हरचरण सिंह और उनके सदस्य, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य कई संस्थाओं के सदस्य और शहर के जानी-मानी हस्तियां भी उपस्थित थीं। स्वागत समारोह की शुरुआत स्टेशन से रोड शो के रूप में हुई, जो अग्रसेन चौक तक पहुंचा, जहां दिया सिंगला का लड्डू और मिठाइयों से स्वागत किया गया। इसके बाद, अपोलो चौक पर पुष्पवर्षा की गई। नरवाना के हरियल रैस्ट हाउस में कैबिनेट मन्त्री कृष्ण बेदी ने भी दिया सिंगला को सम्मानित किया और बधाई दी।

Advertisement
Advertisement