For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैरा एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता प्रदीप का स्वागत

10:51 AM Nov 06, 2023 IST
पैरा एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता प्रदीप का स्वागत
भिवानी के जहरगिरी आश्रम में रविवार को पैरा एशियन गेम्स के पदक विजेता प्रदीप का सम्मान करते डा. अशोक गिरी महाराज। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)
जिला के गांव ढ़ाणी नौरंगाबाद निवासी प्रदीप ने सिलाई मशीन से कपड़े सिलकर गुजर-बसर करते हुए पैरा एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल तक का सफर तय किया तथा अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व स्तर पर मनवाया है।
बता दें कि 18 से 31 अक्तूबर तक चीन के हांगजू में आयोजित हुए पैरा एशियन गेम्स में गांव ढ़ाणी नौरगाबाद निवासी प्रदीप ने सिल्वर पदक जीतकर जिला, प्रदेश व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। पैरा एशियन गेम्स में सिल्वर पदक विजेता प्रदीप का भिवानी में जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डा. अशोक गिरी महाराज ने सम्मान किया।
इस मौके पर डा. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी जी-जान से मेहनत करनी चाहिए तथा खिलाड़ी प्रदीप ने यह साबित कर दिया है कि यदि सफलता पाने का जुनून सर पर सवार हो तो फिर किसी भी प्रकार की बाधा बीच में नहीं आ सकती।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी प्रदीप ने अपने और अपनी सफलता के बीच दिव्यांगता को नहीं आने दिया। प्रदीप ने कहा कि वे सुबह 4 बजे उठकर गांव से साइकिल पर भिवानी भीम स्टेडियम में पहुंचते थे, जिसके बाद वहां पर करीब 4 घंटे प्रेक्टिस करते थे।
उन्होंने बताया कि प्रेक्टिस के बाद वे शाम तक रोहतक गेट स्थित चांद टेलर की दुकान पर सिलाई का कार्य कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते थे। शाम 4 बजे के बाद फिर से स्टेडियम में प्रेक्टिस करते थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement