मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु नानक देव के नाम पर हो सिल्वर जुबली चौक का नाम

05:20 AM Dec 04, 2024 IST
डबवाली में मंगलवार को तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर अभय सिंह चौटाला, विधायक आदित्य देवीलाल व विधायक अर्जुन चौटाला के साथ कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल। -निस

डबवाली, 3 दिसंबर (निस)

Advertisement

सिल्वर जुबली चौक का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम से रखने के लिए कलगीधर सिंहसभा गुरुद्वारा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला से मिला। इस मौके डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल व रानिया के विधायक अर्जुन चौटाला भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने अभय सिंह चौटाला से मांग की कि डबवाली के मुख्य गोल चौक का नाम श्री गुरु नानक देव जी चौक रखा जाए। चौक की देखरेख व सौंदर्यीकरण का कार्य भी गुरुद्वारा कमेटियों व संगतों के सहयोग से करने के लिए तैयार हैं। अभय चौटाला ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि नप डबवाली में प्रस्ताव पारित व जिला उपायुक्त व विधायक आदित्य देवीलाल के माध्यम से चौक का नाम श्री गुरुनानक देव जी के नाम से करवाने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। अभय चौटाला ने कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में चल रहे रंग रोगन के कार्य हेतु बतौर सेवा एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। प्रतिनिधिमंडल में हरबंस सिंह, दर्शन सिंह, गुरमीत सिंह, जंग बहादुर सिंह व जसविंद्र सिंह शामिल थे।

Advertisement
Advertisement