गुरु नानक देव के नाम पर हो सिल्वर जुबली चौक का नाम
डबवाली, 3 दिसंबर (निस)
सिल्वर जुबली चौक का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम से रखने के लिए कलगीधर सिंहसभा गुरुद्वारा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला से मिला। इस मौके डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल व रानिया के विधायक अर्जुन चौटाला भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने अभय सिंह चौटाला से मांग की कि डबवाली के मुख्य गोल चौक का नाम श्री गुरु नानक देव जी चौक रखा जाए। चौक की देखरेख व सौंदर्यीकरण का कार्य भी गुरुद्वारा कमेटियों व संगतों के सहयोग से करने के लिए तैयार हैं। अभय चौटाला ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि नप डबवाली में प्रस्ताव पारित व जिला उपायुक्त व विधायक आदित्य देवीलाल के माध्यम से चौक का नाम श्री गुरुनानक देव जी के नाम से करवाने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। अभय चौटाला ने कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में चल रहे रंग रोगन के कार्य हेतु बतौर सेवा एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। प्रतिनिधिमंडल में हरबंस सिंह, दर्शन सिंह, गुरमीत सिंह, जंग बहादुर सिंह व जसविंद्र सिंह शामिल थे।