For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

इतिहास में मेरिट प्राप्त करने वाले दस विद्यार्थियों को बांटे चांदी के सिक्के

06:04 AM May 03, 2024 IST
इतिहास में मेरिट प्राप्त करने वाले दस विद्यार्थियों को बांटे चांदी के सिक्के
Advertisement

टोहाना, 2 मई (निस)
इस उपमंडल के गांव ललौदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को इतिहास विषय में मेरिट आने पर चांदी के सिक्के वितरित किए गए। इस विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय में इतिहास प्रवक्ता धनेन्द्र गिल ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में ललौदा सरकारी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वहीं, इतिहास विषय में मेरिट लाने वाले 10 विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले सत्र की शुरुआत में ही विद्यार्थियों को 12वीं की वार्षिक परीक्षा में इतिहास विषय में 80 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर चांदी का सिक्का इनाम के रूप में देने का वादा किया था। इस कसौटी पर विद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं खरे उतरे और इनाम के भागीदार बने। सुबह की प्रार्थना सभा में इन होनहार विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के भेंट किए। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में 7 छात्राएं रीना, ज्योति, मुन्नी, शबनम, पिंकी, हरमनजीत कौर, गुरुप्रीत कौर तथा 3 छात्र सतीश, निर्मल और करण शामिल थे। इस अवसर पर प्रिंसिपल सत्यवान घणघस ने होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ धर्मवीर, महासिंह, मनजीत, गगन, सुरेश आर्य, प्रेमचंद, बलबीर, मुनीष, प्रीति, बीना, सीमा, राजविंद्र कौर, रेखा, ताराचंद, हरदीप, रविंद्र सहित प्राइमरी स्कूल के अध्यापक भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×