मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चोरी में पकड़े युवक से चांदी के सिक्के, पिघला सोना व पिघली चांदी बरामद

10:40 AM Nov 16, 2024 IST

सोनीपत, 15 नवंबर (हप्र)
सेक्टर-27 थाना पुलिस ने घर में चोरी करने के आरोपी मिथुन के रिमांड के दौरान उसके साथी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव बिधलान निवासी प्रवीन है। प्रवीन से चांदी के चार सिक्के (45.39 ग्राम), पिघली हुई चांदी (249.72 ग्राम) व पिघला हुआ सोना (39.56 ग्राम) बरामद किया है। रिमांड अवधि में आरोपी मिथुन से 46 हजार रुपये, दो जोड़ी सोने की बालियां बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सेक्टर-15 निवासी राजबाला ने 6 नवंबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 3 नवंबर को शाम करीब 6 बजे घर पर ताला लगाकर भैया दूज पर्व मनाने अपने मायके दिल्ली गई थी। 6 नवंबर को दोपहर वह वापस घर आई तो घर के गेट खोता तो रसोई का मेरी रसोई का एक्जॉस्ट फैन टूटा हुआ मिला था। घर के अंदर रखी अलमारियों के ताले टूटे मिले थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान की जांच करने पर अलमारी से 1.95 लाख रुपये, सोने का सैट, तीन जोड़ी सोने के टॉप्स, चेन, लॉकेट, चांदी के 12 सिक्के, दो लोटे व दो जोड़ी पाजेब गायब मिली मिली।
इस पर सेक्टर-27 थाना पुलिस ने आरोपी मिथुन को गिरफ्तार करके तीन दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि में आरोपी मिथुन से 46 हजार रुपये व दो जोड़ी सोने की बालियां बरामद की गई। साथ ही दूसरे आरोपी प्रवीन को गिरफ्तार करके उसके पास से चांदी के सिक्के, पिघला हुआ सोना व चांदी बरामद की गई।

Advertisement

Advertisement