For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sikkim Landslide Evacuation भूस्खलन से टूटा संपर्क : उत्तरी सिक्किम में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

12:07 PM Jun 08, 2025 IST
sikkim landslide evacuation भूस्खलन से टूटा संपर्क   उत्तरी सिक्किम में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
भारतीय वायुसेना के जवान सिक्किम में पर्यटकों को सुरक्षित निकालते हुए। (फाइल फोटो)-पीटीआई
Advertisement

गंगटोक, 8 जून (एजेंसी) 

Advertisement

Sikkim Landslide Evacuation सिक्किम सरकार ने राज्य के भूस्खलन प्रभावित उत्तरी हिस्से से फंसे स्थानीय लोगों और टैक्सी चालकों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू कर दी हैं। शनिवार रात और रविवार सुबह से जारी भारी बारिश और चट्टानों के खिसकने के चलते चाटेन क्षेत्र का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है।

राज्य सरकार की ओर से रविवार को बताया गया कि चाटेन में फंसे लोगों की अपील पर विशेष हेलीकॉप्टर उड़ान की व्यवस्था की गई है। इसमें पर्यटक टैक्सी चालकों, स्थानीय नागरिकों और कुछ सरकारी अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है।

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह राहत अभियान राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों का हिस्सा है, ताकि खराब मौसम और सड़क संपर्क टूटने से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।”

पाक्योंग ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से सुबह पहला हेलीकॉप्टर उड़ान भर चुका है और चाटेन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश से क्षेत्र में कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़क और दूरसंचार नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में हवाई रास्ता ही फिलहाल एकमात्र विकल्प बचा है।

राज्य प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी नागरिकों की सुरक्षा और त्वरित राहत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Advertisement
Tags :
Advertisement