अमेरिका में पाठ्यक्रम में शामिल होगा सिख धर्म
वाशिंगटन, 7 अक्तूबर (एजेंसी)
अमेरिका में ‘कनेक्टिकट स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन’ ने सामाजिक विज्ञान के अपने नये पाठ्यक्रम में सिख धर्म को शामिल करने का फैसला किया है। इस पहल से कनेक्टिकट के लगभग 5,14,000 छात्र-छात्राओं को सिख समुदाय के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
सिख समुदाय लंबे समय से अपने धर्म को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहा था। नॉर्विच सिटी के काउंसिलमैन स्वर्णजीत सिंह ने कहा, ‘नया पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं को शिक्षा के तीनों स्तर पर सिख समुदाय के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा। छात्र-छात्राओं को कम उम्र से ही सिख धर्म के इतिहास और समुदाय के योगदान के बारे में पढ़ाने से क्षेत्र में हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।’ वहीं, ‘सिख कोएलिशन’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कनेक्टिकट में नये पाठ्यक्रम को अपनाने और लागू करने की प्रक्रिया आने वाले वर्षों में शुरू होगी। संगठन ने कहा कि ‘सिख कोएलिशन’ कनेक्टिकट शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।