For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति चुनावों का रास्ता साफ, तय हुए नियम

10:44 AM Jul 05, 2023 IST
सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति चुनावों का रास्ता साफ  तय हुए नियम
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के गुरुद्वारों के संचालन के लिए अब स्वतंत्र हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के चुनावों का रास्ता साफ हो गया है। अलग गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का फैसला पूर्व की हुड्डा सरकार के समय हुआ था। मौजूदा सरकार भी इस फैसले के समर्थन में रही। तभी तो सुप्रीम कोर्ट तक में लड़ाई लड़ी गई। सुप्रीम कोर्ट भी हरियाणा के फैसले पर मुहर लगा चुका है।
वर्तमान में सरकार ने गुरुद्वारा प्रबंधन के लिए एडहॉक कमेटी का गठन किया हुआ था। हालांकि सरकार की इस कमेटी के गठन पर भी सवाल उठते रहे हैं। एडहॉक कमेटी 18 महीनों के लिए बनाई थी और इसका कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला है। मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (वार्ड परिसीमन तथा निर्वाचन) नियम-2023 को मंजूरी दी गई।
सरकार ने दलील दी कि एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 18 समाप्त होने जा रहा है। इसलिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए हरियाणा में गुरुद्वारों का चुनाव कराना आवश्यक है। इसी उद्देश्य के लिए नियम तय किए हैं। हरियाणा राज्य में सिख गुरुद्वारों और गुरुद्वारा संपत्तियों के बेहतर स्वतंत्र प्रबंधन और प्रभावी पर्यवेक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य द्वारा 14 जुलाई, 2014 को अधिसूचना के माध्यम से हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधन) अधिनियम, 2014 (अधिनियम की संक्षिप्तता के लिए) अधिनियमित किया था।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधन) अधिनियम, 2014 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रिट याचिका (सिविल) संख्या 735/2014 दाखिल करके चुनौती दी गई थी। उक्त याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने 7 अगस्त, 2014 के आदेश के जरिए निर्देश दिए थे कि गुरुद्वारा मामले के संबंध में सभी संबंधित द्वारा यथापूर्व स्थिति बनाई रखी जानी चाहिए। उक्त निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उक्त अधिनियम की धारा 16 की उप-धारा (8) के अधीन 18 महीने की अपनी सीमा की अवधि के बाद भी एडहॉक कमेटी जारी रही। 20 सितंबर, 2022 को उक्त रिट याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।
चूंकि हरियाणा में गुरुद्वारा चुनाव कराने के लिए अधिनियम की धारा 52 के अधीन अपेक्षित नियम, अनुबद्ध नहीं बनाए गए थे, ताकि विभिन्न वार्डों से सदस्यों का चुनाव किया जा सके। इसलिए, अधिनियम की धारा 16 के खंड (8) में संशोधन करने के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के कार्यों के प्रबंधन और पर्यवेक्षण करने के लिए एडहॉक कमेटी गठित की गई थी, जब तक अधिनियम की धारा 3 और 4 के अधीन चुनाव करवाकर नई समिति का गठन नहीं किया जाता।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×