गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर सिख संगत ने पुलिस को दी शिकायत
रतिया, 1 दिसंबर (निस)
गांव स्कूल लांबा ढाणी के गुरुद्वारा साहिब में अज्ञात युवक द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात युवक द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़ने की पूरी घटना गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि अज्ञात युवक ने सुबह करीब 11 बजे ही गुरुद्वारा में माथा टेकने के बहाने प्रवेश किया था और गुरुद्वारा के अंदर प्रवेश करने के बाद उक्त युवक द्वारा पालकी के रूमालेे को उठा कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़ने का पूरा दृश्य भी सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देता है।
गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी बूटा सिंह को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की सूचना उस समय लगी, जब वह शाम को दिनचर्या के तहत पाठ करने पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना गुरुद्वारा दशमेश सभा के प्रधान पलविंद्र सिंह व सुखजीत सिंह को दे दी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की सूचना सिख समुदाय में पहुंची तो उनमें आक्रोश फैल गया और वे गांव के गुरुद्वारा में एकत्रित हो गए।
रविवार देर शाम लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान रणजीत सिंह भानीखेड़ा के नेतृत्व में सिख समुदाय के प्रतिनिधि सदर थाना में पहुंचे। गुरुद्वारा प्रधान ने पुलिस को शिकायत देकर बेअदबी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
सदर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने सिख समुदाय के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि संबंधित मामले में तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।