राजस्थान की राजनीति में मील पत्थर साबित होगी 25 की सीकर रैली : भराण
रोहतक, 15 सितंबर (हप्र)
राजस्थान के जिला सीकर में 25 सितंबर को होने वाली किसान सम्मान रैली को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान दलबीर भराण ने की। जिला प्रधान ने 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के 110वें जन्मोत्सव को लेकर कहा कि रोहतक़ जिले से हजारों कार्यकर्ता सीकर पहुंचेंगे। यह रैली राजस्थान की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि जजपा का राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बहुत अहम रोल रहेगा।
जिला प्रधान ने किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रधान भीम पहलवान, खेल प्रकोष्ठ के जिला प्रधान प्रवेश कन्शाला, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रचार सचिव प्रदीप दांगी, किसान सैल के प्रदेश कार्यालय सचिव प्रवीण लांबा, महिला हलका अध्यक्ष बनने पर सुमन कलानोर, कलोई से राकेश चिड़ी, महम से राज देवी निडाना, रोहतक़ सहर से सरोज यादव आदि नए पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सुहाग ने कहा कि सीकर जिला पार्टी प्रमुख अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि रहा है। जिला प्रवक्ता फूल राणा ने कहा कि ताऊ देवीलाल सीकर से लोकसभा चुनाव जीतकर उप प्रधानमंत्री बने थे। इस अवसर पर हलका प्रधान मनोज बालन्द, हलका प्रधान मीना मकड़ौली, हलका प्रधान राजन बोहत, हलका प्रधान संजय बल्हारा, जितेंद्र बल्हारा, राजेश सैनी, हरीकिशन खटक, राजेन्द्र बाल्मीकी, महिला जिलाध्यक्ष प्रेम लता, युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक देशवाल, रविन्द्र बखेता, सुरेन्द्र बल्हारा, राजेश गुलिया, विनय देशवाल,अरुण कौशिक आदि मौजूद रहे।