For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sikandar Poster : साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर सलमान ने दिया फैंस को तोहफा, शेयर किया 'सिकंदर' का नया पोस्टर

07:19 PM Feb 18, 2025 IST
sikandar poster   साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर सलमान ने दिया फैंस को तोहफा  शेयर किया  सिकंदर  का नया पोस्टर
Advertisement

नई दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा)

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को अपने करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन के अवसर पर प्रशंसकों को अपनी आगामी फिल्म "सिकंदर" का नया पोस्टर दिखाया।

"सिकंदर" का निर्देशन "गजनी" और "हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी" से मशहूर हुए ए आर मुरुगादॉस ने किया है। रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी। सलमान ने अपने 'एक्स' पेज पर ‘‘सिकंदर'' नया पोस्टर साझा किया।

Advertisement

नडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर के तले नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने भी अपने सोशल मीडिया पेज पर सलमान का नया लुक शेयर किया है। सलमान और साजिद नाडियाडवाला इससे पहले 'जुड़वा', 'मुझसे शादी करोगी', 'जान-ए-मन' और उनकी निर्देशन की पहली फिल्म 'किक' में साथ काम कर चुके हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement