For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sikandar : दक्षिण की जनता नहीं देखती हमारी फिल्में... साउथ में फिल्म रिलीज पर ऐसा क्यों बोलें सलमान खान

06:40 PM Mar 27, 2025 IST
sikandar   दक्षिण की जनता नहीं देखती हमारी फिल्में    साउथ में फिल्म रिलीज पर ऐसा क्यों बोलें सलमान खान
Advertisement

मुंबई, 27 मार्च (भाषा)

Advertisement

Sikandar : बॉलीवुड स्टार सलमान खान का कहना है कि रजनीकांत, चिरंजीवी, सूर्या और राम चरण जैसे सितारों की फिल्में हिंदी भाषी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लेकिन दक्षिण क्षेत्र के दर्शक बॉलीवुड फिल्म और इसके सितारों को सिनेमाघरों में नहीं देखते हैं।

अभिनेता ने कहा कि दक्षिण में उनके प्रशंसक हैं, जो उन्हें ‘भाई' के उपनाम से बुलाते हैं लेकिन वे हिंदी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों तक नहीं आते हैं। खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "जब मेरी फिल्म वहां रिलीज होगी, तो उसे ज्यादा नंबर नहीं मिलेंगे, क्योंकि उनके (गैर हिंदी फिल्मों के सितारों के) प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है।"

Advertisement

सलमान खान ने कहा, "मैं सड़क पर रहूंगा और वे कहेंगे, ‘भाई, भाई', लेकिन वे सिनेमाघरों में नहीं जाएंगे। हमने उन्हें (दक्षिण के सितारों को) यहां स्वीकार किया है और उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, क्योंकि हम उन्हें देखने जाते हैं, जैसे कि रजनीकांत गारू या चिरंजीवी गारू, सूर्या या राम चरण लेकिन उनके प्रशंसक हमारी फिल्में देखने नहीं जाते।''

सलमान (59) ने पूर्व में प्रभु देवा जैसे दक्षिण के निर्देशकों के साथ काम किया है और ए आर मुरुगादॉस के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘सिकंदर' ईद पर रिलीज होगी। वह अगली बार एटली के साथ काम करेंगे, जिन्होंने शाहरुख खान की ‘जवान' के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement