मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सिकंदर ने निवेशकों का पैसों बहन की शादी में लगाया

06:52 AM May 07, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 6 मई (हप्र)
ईडी की जांच में सामने आया कि माहिरा होम्स समूह के प्रबंध निदेशक सिकंदर सिंह छोकर ने 1500 खरीदारों से वसूल की राशि का इस्तेमाल दिल्ली, गुरुग्राम और उत्तराखंड में करोड़ों की संपत्ति खरीदने के साथ-साथ बहन की गई अलीशान शादी में इस्तेमाल किया गया था। सुनवाई के दौरान ईडी ने सोमवार कोर्ट में जानकारी दी। सोमवार को सिकंदर छोकर का पांच दिन का रिमांड पूरा होने के बाद ईडी ने जिला सत्र एवं न्यायधीश की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट को ईडी ने अवगत करवाया कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपी का नौ दिन के रिमांड मांग की। ईडी ने कोर्ट को अवगत करवाया कि पांच दिन के रिमांड के दौरान चार लोगों की छोकर के सामने बैठाकर पूछताछ की गई है। इसके अलावा आगामी रिमांड के लिए सात लोगों को सामने बैठाकर पूछताछ करेंगे। आरोपी के वकील ने ईडी के रिमांड मांगने का विरोध किया और उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत है। कोर्ट ने तमाम साक्ष्यों को देखते हुए ईडी को तीन और रिमांड की अवधि और बढ़ा दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement