मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सिकंदर बूरा ने सोपू के साथ किया गठजोड़

08:04 AM Aug 31, 2024 IST
एबीवीपी की टीम कक्षाओं में वोट के लिये अपील करते हुए। -विक्की घारू

चंडीगढ़, 30 अगस्त (ट्रिन्यू)
एनएसयूआई के बागी चेयरमैन सिकंदर बूरा समर्थित आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अनुराग दलाल इन चुनावों में खेल बिगाड़ू साबित हो सकते हैं। अभी तक एनएसयूआई कौंसिल चुनाव में काफी मजबूत दिखायी पड़ रही थी और समझा जा रहा था कि पंजाब की आम आदमी पार्टी के छात्र विंग युवा छात्र संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) से उसकी कड़ी टक्कर हो सकती है लेकिन अब के परिदृश्य में स्थितियां बदल चुकी हैं। क्योंकि सोपू जैसे विवादित संगठन से गठजोड़ करके कहीं न कहीं वे सवालों से घिर गये हैं। अनुराग दलाल प्रधान तो सोपू के जश्नप्रीत सिंह सचिव पद पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

Advertisement

छात्रों ने कक्षाओं में जाकर मांगे वोट

छात्र संघ चुनाव लड़ रहे विभिन्न ग्रुपों के उम्मीदवारों ने आज कक्षाओं में जाकर वोट मांगे। एबीवीपी की अर्पिता मलिक और उनकी पूरी टीम कक्षाओं में वोट मांगती दिखी। साउथ कैंपस में यूआईईटी, डेंटल कालेज और साइंस के विभागों में प्रत्याशियों ने अपने लिये समर्थन मांगा। एबीवीपी ने यूआईएलएस लॉ और आर्ट्स के कई ब्लाक में भी अपने लिये वोट मांगे। इसी तरह साउथ कैंपस में भी सीवाईएसएस, एनएसयूआई और सोई के उम्मीदवारों ने अपने लिये समर्थन मांगा। सभी प्रत्याशियों ने छात्र हितों के मुद्दों को वरीयता देने का वादा किया और पीयू में पठन-पाठन का माहौल बनाने का भी वादा किया।

Advertisement
Advertisement