मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रेनिंग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

07:45 AM Oct 25, 2024 IST

मोहाली (निस) : रयात बाहरा यूनिवर्सिटी (आरबीयू) ने भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की प्रमुख योजना के तहत परियोजना के लिए क्यूवोल्व प्राइवेट लिमिटेड और फोकलिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू पर आरबीयू के रजिस्ट्रार डॉ. दिनेश शर्मा और फोकलिस्ट के उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा और क्यूवोल्व प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस हेड अविनाश कालरा ने हस्ताक्षर किए। एमओयू हस्ताक्षर समारोह में आरबीयू के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा, वाइस चांसलर डॉ. सतीश कुमार बंसल और यूएससी डीन डॉ. आनंद कुमार शुक्ला भी उपस्थित थे। एमओयू का उद्देश्य आरबीयू के परिसर में एक अत्याधुनिक सिस्टम प्रयोगशाला स्थापित करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के उभरते क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित करना है।यह परिसर में छात्रों और विभाग के बाहर के छात्रों के कौशल-आधारित प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा । चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि आरबीयू छात्रों को इंटर्नशिप के साथ-साथ रोजगार के अवसरों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी। इस अवसर पर डॉ. पूनम, एचओडी सीए, डॉ. पूजा शर्मा, एचओडी सीएसई, डॉ. विकास अत्री और डॉ. किरणप्रीत कौर भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement