सांकेतिक भाषा केवल बधिरों की ही नहीं, सभी के लिए हो : राज्यपाल
07:50 AM Sep 04, 2021 IST
गुरुग्राम, 3 सितंबर (हप्र)
Advertisement
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा के अलावा, सांकेतिक भाषा सिखाने व सीखने पर बल दिया गया है, ताकि यह भाषा केवल बधिरों की ही नही बल्कि सभी की भाषा बने। वह यहां श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र का अवलोकन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इस केंद्र में 2 परियोजनाओं नामतः बहुउद्देश्यीय हॉल तथा प्रथम तलीय स्कूल विंग का उद्घाटन तथा ‘नींव आधार भवन‘ का शिलांयास किया। बहुउद्देश्य हॉल का नाम केंद्र के संस्थापक डाॅक्टर बीएन चक्रवर्ती के नाम पर रखा गया है। इस मौके पर केंद्र के चेयरमैन डाॅ. यश गर्ग, हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्संस विद स्पीच एंड हियरिंग एम्पेयरमेंट की वाइस प्रेजीडेंट एवं चेयरपर्सन डाॅ. शरणजीत कौर, डाॅ. सीमा समेत कई लोग मौजूद थेे।
Advertisement
Advertisement