Sidhu mosewala सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में गवाह ने की वाहनों और हथियार की शिनाख्त
संगरूर, 13 दिसंबर (निस)
सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में सिद्धू के साथ मौजूद गुरविंदर सिंह की गवाही हुई और अदालत ने 23 दिसंबर को सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश करने के आदेश दिये हैं। वहीं 10 जनवरी को सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की गवाही होगी। सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले के एडवोकेट ने बताया कि आज 4 शूटर और एक सुरक्षा गनमैन संदीप केकड़ा को फिजिकली रूप में पेश किया गया, वहीं अदालत में अमृतसर जिले से लाई गई एके 47 और वारदात के समय इस्तेमाल की गई बोलेरो और कोरोला गाड़ी को भी पेश किया गया। वहीं सिद्धू मूसेवाला की थार को भी अदालत में लाया गया। दूसरे सभी आरोपियों, लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया, सुमित की वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेशी हुई। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 23 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने के आदेश दिये। आज गवाह गुरविंदर सिंह द्वारा सभी गाड़ियों और हथियार की शिनाख्त की गई।