For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sidharth Birth Anniversary : आज भी शहनाज के दिल में बसते हैं Sid, बर्थ एनिवर्सरी पर की ये खास पोस्ट....

06:45 PM Dec 12, 2024 IST
sidharth birth anniversary   आज भी शहनाज के दिल में बसते हैं sid  बर्थ एनिवर्सरी पर की ये खास पोस्ट
Advertisement

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का आज जन्मदिन है। अगर वह जीवित होते तो 44 साल के हो जाते। आज इस खास दिन पर हर कोई उनको याद कर रहा है। वहीं, सिद्धार्थ का जिक्र हो और किसी को शहजान गिल न याद आए ऐसा तो मुमकिन ही नहीं।

Advertisement

कहीं आप भूल तो नहीं गए पंजाब की कैटरीना कैफ को। अपने चुलबुले अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाली शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ‘बिग बॉस 13’ का सीजन Sidnaaz के नाम से ही जाना जाता है। फैंस उनको खासा पसंद करते हैं।

बिग बॉस के दौरान शहनाज की सिद्धार्थ से दोस्ती हुई और बाद में ये प्यार में बदल गई। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अचानक एक्टर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया। इतने साल हो गए, लेकिन आज भी सिड शहनाज के दिल में बसते हैं।

शहनाज ने उनके लिए एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें ‘12:12’ लिखा है। यह पोस्ट उनके दिल के दर्द को बयां कर रही है। शहनाज की ये पोस्ट देख उनके फैंस भी काफी उदास हो गए हैं, लेकिन इस बात से खुश भी है कि शहजान उनको भुली नहीं।

Advertisement
Tags :
Advertisement