श्यामा पब्लिक स्कूल के भवन का किया लोकार्पण
07:20 AM Mar 31, 2025 IST
रादौर (निस)
Advertisement
गांव धौडंग में रविवार को श्यामा पब्लिक स्कूल के भवन का लोकार्पण किया गया। मुकंद लाल शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने रिबन काटकर भवन का लोकापर्ण किया। डाॅ. रमेश ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को मुकंद लाल शिक्षण संस्थाएं लगातार प्रयासरत हैं। गांव दामला में स्वराज पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया था और अब गांव धौडंग मेे श्यामा पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत कर खूब समा बांधा। मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक घनश्याम दास, संजीव गर्ग, शशी बाटला, ज्ञान प्रकाश शर्मा, ओपी बाठला, अनिल बुद्धिराजा, विवेक शर्मा, रामास्वामी व प्रधानाचार्या मनीषा मौजूद रहीं।
Advertisement
Advertisement