मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

महान क्रांतिकारी थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी : नगेंद्र भड़ाना

09:03 AM Jun 24, 2024 IST
फरीदाबाद में रविवार कोे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच करवाती युवती। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 23 जून (हप्र)
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना व व्यापार मंडल के तत्वाधान में उत्सव बैक्वेंट हॉल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मेदांता अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों ने 276 मरीजों की शुगर, बीपी, ईसीजी सहित कई अन्य प्रकार की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां व परामर्श दिए गए। इस दौरान पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन भारत की सेवा में समर्पित कर दिया था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में उन्होंने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूंगा। डॉ. मुखर्जी अपने संकल्प को पूरा करने के लिये 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र रावत, विजय बंसल, श्री चंद, राकेश मित्तल, तरुण जैन, हर्ष कालरा, दिलीप उर्फ बबलू, विक्की फागना, राकेश खटाना, मामचंद प्रधान, ठाकुर सिंह, नवीन सैनी, सुनील मुद्गल, विनोद रावत, वीरेंद्र गौर, चंदन सिंह नेगी, कृपाल सिंह रावत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement