मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्याम सुन्दर बतरा ने लिया जागरण में पहुंचकर माता का आशीर्वाद

09:01 AM Jan 16, 2024 IST
यमुनानगर की विजय कॉलोनी में आयोजित जागरण में आशीर्वाद लेते कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा। -हप्र

यमुनानगर (हप्र) : शहर की विजय नगर कालोनी में नगर खेड़ा मन्दिर कीर्तन मंडली द्वारा माता रानी के भव्य जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें कोआर्डिनेटर जिला कांग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने श्रद्धालुओं के बीच माता के दरबार मे पहुंचकर हाजरी लगाई। उनके साथ पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल वाल्मीकि, कांग्रेस नेता केएल टीनू, युवा कांग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि जिला पार्षद वार्ड नं. 7 आकाश बतरा भी माता के दरबार मे हाजरी लगाने पहुंचे। श्याम सुन्दर बतरा ने विधिवत पूजन के उपरान्त माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित करके माता रानी के जागरण का शुभारंभ किया और माता का आशीर्वाद लिया। सुन्दर भजनों के साथ माता रानी का गुणगान किया। इस मौके पर श्याम सुन्दर बतरा ने कहा नगर खेड़ा मन्दिर मंडली विजय नगर द्वारा हर वर्ष की शुरुआत में माता के जागरण द्वारा नववर्ष का शुभारंभ किया जाता है जो कि एक अच्छी पहल है। कमेटी सदस्यों व कालोनी वासियों ने फूलमाला पहनाकर श्याम सुन्दर बतरा व पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement