धूमधाम से मना श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव
सिरसा (हप्र) : शनिवार को श्री श्याम बाबा रथ पर सवार होकर जब नगर भ्रमण पर निकले तो पूरा शहर श्याममय हो गया। बाबा को समर्पित भजनों पर नाचते गाते सैकड़ों श्रद्धालुओं की कई अलग-अलग टोलियां पूरी यात्रा को श्रद्धा एवं उल्लास की बारिश में भिगोती रहीं। अवसर था, नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर के 61वें वार्षिक उत्सव के शुभारंभ का। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्याम भक्त मंदिर प्रांगण में पहुंचना शुरू हो गये और हर भक्त ने बाबा का रथ सजाने में योगदान दिया। सबसे पहले भगवान गणेश एवं ध्वजा पूजन किया गया, जिसमें मंदिर के पुजारियों एवं श्रद्धालुओं ने विधि.विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर के कार्यक्रम को आरंभ करने की भगवान गणेश से प्रार्थना की। इस अवसर पर उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल व युवा नेता मनीष सिंगला द्वारा पूजा-अर्चना करवाई गई। इसके बाद मंदिर की मुख्य संरक्षक तारा देवी के मार्गदर्शन में बाबा को रथ पर सवार किया गया और वहीं पर शृंगार आरती की गई।