शिमला में शटलरों ने दिखाया दम-खम
शिमला, 25 अगस्त (हप्र)
हिमाचल प्रदेश राज्यस्तरीय अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को बिलासपुर के लुहनु खेल परिसर में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश मत्स्य पालन विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने किया। इसमें प्रदेशभर से लगभग 100 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी और इसके विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। विवेक चंदेल में इस मौके पर कहा कि अब युवा खेलों को कैरियर के रूप में अपना रहे हैं और इससे देश मे खेलों का भविष्य उज्ज्वल हुआ है।
हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर और बिलासपुर जिले बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता वक महासचिव विभोर शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्गों में एकल, डबल और मिक्स डबल्स मुकाबले आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के शेष 9 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी विजय धौटा और मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 80 से अधिक मैच तीन दिनों के दौरान खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन और बिलासपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के तुरंत बाद 28 से 30 अगस्त तक लुहनु खेल परिसर में ही राज्य स्तरीय महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा।