पानी की समस्या हल करवाने के लिए श्रुति चौधरी रहेंगी हमेशा याद : देवेंद्र हुडीना
नारनौल, 24 जनवरी (हप्र)
चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल क्लब के जिला प्रधान एवं भाजपा नेता देवेंद्र हुडीना ने कहा कि अपने संसदीय कार्यकाल में जिला महेंद्रगढ़ की पेयजल समस्या को हल करवाया और अब यहां की नहरों में पानी की क्षमता बढ़वाने पर प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी विशेष फोकस कर रही हैं। जिला महेंद्रगढ़ की जल समस्या का समाधान कराने के प्रति श्रुति चौधरी बेहद गंभीर हैं। वे यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चाहे श्रुति चौधरी हों या किरण चौधरी, नांगल चौधरी से लेकर भिवानी तक की वह ही चिंता करती हैं और इस समूचे इलाके की समस्याओं के समाधान के प्रति वह हमेशा प्रयासरत रहती हैं। देवेंद्र हुडीना ने कहा कि जब श्रुति चौधरी पहली बार सांसद बनी थी, तब उन्होंने नारनौल-नांगल चौधरी जैसे सूखाग्रस्त डार्क जोन इलाके में नहरों के माध्यम से अंतिम छोर तक पेयजल पहुंचाने के लिए केंद्र से बेशुमार पैसा लेकर आई थी। उस पैसे की बदौलत ही लहरोदा एवं नसीबपुर के साथ-साथ अनेक गांवों में नहरी पानी आधारित बड़े-बड़े वाटर टैंक बनवाए तथा अंतिम छोर के उन गांवों तक नहरी पानी आधारित पेयजल योजनाएं तैयार करवाई, जो कभी एक-एक बूंद पीने के पानी के लिए तरसा करते थे। उन्होंने कहा कि उस समय केंद्र में सांसद श्रुति चौधरी थी और प्रदेश में जन स्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी थी। तब मां-बेटी ने बड़ी गंभीरता से इलाके के घर-घर तक नल से जल पहुंचाने का काम किया था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं।
उन्होंने कहा कि श्रुति चौधरी ने बतौर सिंचाई मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री से नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव कमानियां, मेघोत, अलीपुर एवं दोस्तपुर की नहरों के पुनरोद्धार के लिए 6 करोड़ रुपये मंजूर करवाए हैं।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी एवं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को नारनौल बुलाकर उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर रामस्वरूप यादव दोस्तपुर, नेतराम भेडंटी, रामचन्द्र दोस्तपुर, अजय खटाणा नाहरेड़ी, राजेन्द्र सरपंच, मुकेश कुमार, जगदीश गिरदावर, लक्ष्मीनारायण आदि उपस्थित थे।