भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीश्याम फाल्गुनोत्सव शुरू
समालखा, 2 मार्च (निस)
श्री श्याम बाबा सेवा मंडल का 20वां श्री श्याम फाल्गुनोत्सव शनिवार को भव्य कलश व शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया है। नयी अनाज मंडी में मनाये जा रहे श्रीश्याम उत्सव में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञानयज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें विश्वविख्यात भागवत कथा मर्मज्ञ मृदुल कृष्ण गोस्वामी कथा करेंगे। कथा 9 मार्च को संपन्न होगी। 12 मार्च को मंडल का 15 वां सामूहिक विवाहोत्सव में 12 गरीब कन्याओं की शादी कराई जाएगी। इससे पहले शहर की पुरानी गुड़ मंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शनिवार सुबह बड़ी संख्या में महिलाओं ने क्लश यात्रा निकाली और झूमते, नाचते हुए श्रीश्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा में शामिल हुई। शोभा यात्रा अनाज मंडी स्थित कथा स्थल पर पहुंची। श्री श्याम बाबा की आरती के बाद कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा में श्रीश्याम बाबा सेवा मंडल के प्रधान सत्यवीर गुप्ता, प्रदीप बंसल, कृष्ण बंसल, नवीन बंसल, नंदकिशोर सिंघल, विपीन गोयल, संदीप गुप्ता, सुनील, मुकेश गोयल, पवन गुप्ता, पदम, राकेश बंसल, मुकेश गोयल, अमित गर्ग, अशोक जैन और रमन शर्मा मौजूद थे।