श्रीमद्भागवत कोई साधारण पुराण नहीं : धुम्मन किरमच
बाबैन,13 मार्च (निस)
गांव बिंट में कम्युनिटी हाल में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रीमद् भागवत कथा पंडित बालक राम केे द्वारा लोगों को श्रवण करवाई जा रही है। गांव बिंट में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। श्रीमद् भागवत कथा में चौथे दिन की पूजा-अर्चना सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच के द्वारा करवाई गई। इस मौके पर वाइस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि श्रीमद् भागवत कोई साधारण पुराण नहीं है, बल्कि साक्षात् भगवान का स्वरूप है। श्रीमद्भागवत साक्षात मोक्ष का साधन है।इस मौके पर कथावाचक पंडित बालकराम ने वाइस चेयरमैन धुम्मन किरमच को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच जसबीर पुनिया व अन्य ग्रामीणा मौजूद रहे।