श्रीमद्भागवत गीता मानव जीवन में संस्कार देने वाला आध्यात्मिक ग्रंथ
फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हप्र)
फरीदाबाद जिले में तीन दिवसीय गीता महोत्सव संपन्न हो गया। गीता थीम के साथ फरीदाबाद जिलावासियों ने ‘कर्म ही पूजा है’ का संकल्प लेते हुए महोत्सव में पूर्णाहुति डाली। महोत्सव के समापन समारोह में बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा और बड़खल के विधायक धनेश अदलक्खा बतौर मुख्य अतिथि जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सेक्टर-12 कन्वेंशन सेंटर में आयोजित महोत्सव के समापन अवसर पर अतिथियों ने महोत्सव के भव्य आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता मनुष्य को जीवन में संस्कार देने वाला विश्व में सबसे बड़ा अाध्यात्मिक ग्रंथ है। हर मनुष्य को कठिन से कठिन परिस्थिति में गीता जीवन जीने की राह दिखाती है। अगर हम गीता के संदेशों को अपने दैनिक जीवन में ढाल लें, तो यह हमें बेहतरी की ओर लेकर जाती है।
बड़खल के विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि गीता का अनुसरण आज पूरे विश्व के लोग कर रहे हैं। गीता हमें जीवन जीने की राह दिखाती है। गीता अजर, अमर और शाश्वत है। भगवान श्रीकृष्ण ने भागवत गीता का संदेश कुरुक्षेत्र की धरती पर ही दिया था। अर्जुन के परिवार मोह में आकर शस्त्र न उठाने पर भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें गीता का संदेश दिया था।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, ग्रेटर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त द्विजा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत, डीईओ अजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।