For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shri Ram Temple : श्रद्धा का अनमोल तोहफा... राम मंदिर में बिखरी हीरों की रोशनी, गुजरात के व्यवसायी ने भेंट किया भव्य मुकुट और स्वर्ण धनुष

11:10 PM Jun 06, 2025 IST
shri ram temple   श्रद्धा का अनमोल तोहफा    राम मंदिर में बिखरी हीरों की रोशनी  गुजरात के व्यवसायी ने भेंट किया भव्य मुकुट और स्वर्ण धनुष
Advertisement

अयोध्या (उप्र), 6 जून (भाषा)

Advertisement

गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को 11 मुकुट, एक सोने का धनुष और बाण सहित कई बहुमूल्य आभूषण व अस्त्र-शस्त्र दान किए हैं। यह दान सूरत के रहने वाले हीरा कारोबारी मुकेश पटेल ने दिया है।

वह प्रसिद्ध आभूषण फर्म ग्रीन लैब के मालिक हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश नेवाडिया ने पुष्टि की कि दान में हीरे, सोने, चांदी और माणिक से बनी वस्तुएं शामिल हैं। नेवाडिया ने बताया कि मुकेश पटेल ने 1000 कैरेट हीरे, 30 किलोग्राम चांदी, 300 ग्राम सोना और 300 कैरेट माणिक से बने 11 मुकुट दान किए हैं

Advertisement

मुकुटों के अलावा हार, झुमके, टीके, श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के लिए 4 बड़े व तीन छोटे धनुष, चार तरकश, और तीन गदा दान किए हैं। इनको एक विशेष चार्टर्ड विमान में अयोध्या ले जाया गया। नेवाडिया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और अलंकरण की देखरेख करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को देश भर से कई दान मिले हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वीरवार को राम जन्मभूमि परिसर के अंदर 8 नवनिर्मित मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना के साथ-साथ भगवान राम के ‘राम दरबार' का अभिषेक किया गया था। यह अनुष्ठान मंदिर में दूसरा बड़ा अभिषेक समारोह था। इससे पहले 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राम लला का भव्य अभिषेक किया गया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement